आज दिनांक 9/09/2019.
*जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में भविष्य किरण जैसे उत्कृष्ट गैर सरकारी संस्था के जामताड़ा जिला कॉर्डिनेटर श्री सोनाई चटर्जी जी के अगुवाई में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया इस अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में कुन्दन गोस्वामी (भाजयुमो जिला स्वच्छ्ता प्रभारी) उपस्थित हुए और साथ ही साथ स्वच्छ्ता अभियान में अपनी निःषुल्क योगदान देने वाले मातृ शक्ति को उपहार देकर उनका सम्मान किया।*
*साथ ही साथ श्री कुन्दन गोस्वामी जी ने उनको हर परिस्थिति में साथ देने का बचन भी दिया अंत मे संस्था के जिला कॉर्डिनेटर श्री सोनाई चटर्जी ने उनके संस्था से जुड़े माता- बहनों को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए पुरस्कृत किया।*
*इस कार्यक्रम में मानिक चंद्र दास, उत्तम बाउरी, शांतनु कुमार साह,मिर्तुंजय बगति, साधन लौह, जितेन लोहार,कल्पना बाउरी, गौतम बाउरी, माधबी बगति,साधना बगति ,ज्योत्स्ना बगति,सतीश सोरेन,लखिस्वर सोरेन, प्रोमिला मुर्मू,सीतला बगति आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।*
कुंडहित में मनाया गया महिला सशक्तिकरण दिवस
Previous Articleदो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बाटूल ने खिलाड़ियों को किया सम्मानीत
Next Article जल शक्ति अभियान में धनबाद देश में शीर्ष पर