आलोक कुमार की रिपोर्ट
गोपालगंज। जिले के थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला के पास उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में 131 पीस देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव का मनोज कुमार और उचकागांव थाने वृंदावन गांव का मुनमुन कुमार राम शामिल है। दोनों बाइक सवार शराब तस्करों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।उन्होंने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के क्रम में थावे थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव के समीप शक के आधार पर बाइक सवार को रोका गया। बाइक पर दो युवक सवार थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 131 देसी शराब बरामद की गई। शराब बरामद होने के बाद दोनों तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें लेकर उत्पाद विभाग की हाजत पर पहुंची।जहां पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों बाइक सवार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहे थे। इस मामले में दोनों शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया उत्पाद विभाग की टीम ने शुरू कर दी है। उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में शराब की खेप लाकर अपने इलाके में तस्करी करते हैं।