13 को सोनारी गुरुद्वारा में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनेगा
जमशेदपुर: संस्था श्री गुरु रामदास सेवा दल के तत्वावधान में सोनारी गुरुद्वारा में 13 अक्टूबर रविवार को सिक्खों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का 520 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. सुबह एवं रात में कीर्तन दरबार सजेगा तथा लंगर का आयोजन होगा.
इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को हुई बैठक में सभा के प्रधान
बलबीर सिंह ने बताया कि लोह नगरी के विभिन्न सिख धार्मिक संस्थाओं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख नौजवान सभा आदि इसके आयोजन में सहयोग दे रहे हैं.
रविवार 13 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे स्त्री सत्संग सभा के द्वारा कीर्तन की शुरुआत होगी और उसके उपरांत श्री दरबार साहब अमृतसर के हजूरी रागी भाई साहब गुरमेल सिंह जी, तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के हजूरी रागी भाई कविंद्र सिंह
जी एवं पटना साहिब के हजूरी कथावाचक भाई साहब गगनदीप सिंह तथा लोहनगरी की बीबी सरबजीत कौर का जत्था गुरुवाणी एवं कथा विचार करेगा.
इसी तरह शाम छह बजे से
रहिरास साहब का पाठ होगा और उसके उपरांत कीर्तन दरबार सजेगा.
इस बैठक में पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, सभा के महासचिव हरजीत सिंह, उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, कैसियर एचएस बेदी, स्वर्ण जीत सिंह रोसा, बलदेव सिंह, अमृतपाल सिंह, रवेल सिंह, गुरमुख सिंह, सुरजीत सिंह, हरभजन सिंह आदि शामिल थे.