डॉ. अजय के जनकल्याण रथ से 1241 लोग हुए लाभान्वित
*लाभुकों ने जताया डॉ. अजय कुमार का आभार
जमशेदपुर। शहर के लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही उन योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार द्वारा 9 जुलाई को बारीडीह चौक से जनकल्याण रथ(वाहन) का फीता काट कर रवाना किया गया था. तब से यह जनकल्याण रथ जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं ( वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, झारखंड सरकार की बहु बेटी योजना) की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही योजनाओं से संबंधित ऑनलाईन आवेदन भरवाने में सहयोग कर रहा है.
*जनकल्याण रथ से 1241 लोग हुए लाभान्वित
पिछले 15 दिनों में 1241 लोगों ने जनकल्याण रथ से लाभ उठाया है. जिसमें 363 लोगो ने विभिन्न पेंशन योजना, 407 परिवार ने राशन कार्ड और 471 लोगो ने आयुष्मान कार्ड बनवाया है.
*लाभुकों ने जताया डॉ. अजय कुमार का आभार
बिरसानगर जोन नंबर 8 की रहने वाली 60 वर्षीय भारती सरकार ने कहा कि वह काफी दिनों से वृद्धा पेंशन के आवेदन करने के लिए परेशान थी. कहीं आने जाने अक्षम हूं. जन कल्याण रथ से मुझे लाभ मिला. मेरे घर पर आकर मेरा वृद्धा पेंशन का आवेदन भरवाया. इसके लिए मैं डॉ. अजय कुमार का धन्यवाद करती हूं.
वहीं बारीडीह के एम टाइप निवासी 62 वर्षीय श्याम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशान था. लेकिन उनकी समस्या का समाधान डॉ. अजय कुमार के जनकल्याण रथ ने कर दिया. कार्यकर्ताओं ने न केवल आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद की बल्कि वृद्धा पेंशन का भी फार्म भरवा दिया. उन्होंने आश्वस्त किया है की जल्द ही पेंशन भी मिलने लगेगा. इसके लिए डॉ. अजय कुमार को बहुत बहुत धन्यवाद.
मौके पर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों के दरवाज पर जाकर उन्हें सरकारी योजनओं का लाभ दिलाना है. हम सुरक्षित और बेहतर जमशेदपुर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं इसके लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे है. बेहतर जमशेदपुर बेहतर झारखंड बनाना हमारा लक्ष्य है. सरकारी जनकल्याण रथ प्रतिदिन सुबह और शाम को अलग अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक व सहयोग कर रहा है.