स्वर्गीय पुनीत के पुण्य स्मृति में 11 वां रक्तदान शिविर आयोजित
निरंतर 8 वर्षो से स्वर्गीय पुनित के पुण्यस्मृति में आयोजित हो रहा रक्तदान शिविर. शिक्षिका सह एक ममतामई मां, बेटे पुनित के नाम बनाया संस्था पुनित जीवन आज बना जीवनदाई मानव सेवा संस्था. 111 युवाओं ने पुनित कार्य के जरिए पुनित के नाम किया रक्तदान
आज जमशेदपुर के सामाजिक संस्था पुनित जीवन, निरंतर 8 वर्षो से साल में दो वार, इसी को नियमित जारी रखते हुए 11 बां रक्तदान शिविर आयोजित किया जमशेदपुर ब्लड सेंटर में. एक होनहार बालक रहे पुनित के पुण्यतिथि पर, रक्ताजंली के जरिए 111 युवा रक्तदाताओं ने, पुनित के लिए सबसे बड़ा पुनित कार्य को किया.
मां मंजू कुमारी के मार्गदर्शन में, रवि शंकर जी के देख रेख में, जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं टीम पीएसएफ ने सहयोग प्रदान किया. अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, जीएम ब्लड सेंटर संजय चौधरी, डाॅक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, सूर्यमणि टुडू, रश्मि श्रीवास्तव, सोमिरन. शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा उमेश कुमार, ज्योति प्रकाश, कृष्णा, नरेंद्र, राकेश, रिंकू, निर्भय कुमार, अंकित, धर्मेंद्र चौहान, संदीप, मंटू