वीरपुर ,बेगुसराय: भूमि विवाद से संबंधित मामले को निपटारे को लेकर वीरपुर थाना परिसर स्थित प्रतीक्षालय भवन में निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनता दरबार का अयोजन किया गया। जिसकी जानकारी देते हुए अंचल के सीआई कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पुर्व के 14 मामले और 4 नए मामलें आए हैं। टोटल 18 मामलों में से अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति के कारण एक भी मामले को निस्पादित नहीं किया जा सका । मौके पर थाना के राजस्व कर्मचारी राधेश्याम कुमार, थाना के पु अ नि अंजलि कुमारी समेत कई फरियादी मौजूद थे।