।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्यतियारपुर निवासी कुशेश्वर पासवान ने थाना में एक आवेदन देकर अपने पोता का मोख्तियारपुर चौक से गायब हो जाने की बात बताते हुए आवेदन में बताया है कि 22 अगस्त को करीब 5बजे संध्या को मेरा पोता सुभम कुमार उम्र करीब 11वर्ष जो कि अपने घर से मोख्तियारपुर चौक गया और वही से गायब हो गया हम लोग उसी समय से काफी खोज बिन किए एवं रिश्तेदार के यहां भी पता किए पर कुछ पता नही चला ।उन्होंने कहा कि अगर पता चले तो मेरे इस मोबाइल नंबर 9934421172पर सूचना दें।