जमशेदपुर, 25 अगस्त : रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा डेंगु और मच्छरजनित बीमारियों पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदाताओं से एसडीपी के आह्वान पर दो दिनों में 10 नियमित रक्तदाताओं ने एसडीपी का दान किया। इस क्रम में रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने सक्रियता दिखायी और हर जरूरतमंद के लिए एसडीपी की उपलब्धता हेतु प्रयास किया।
आज एसडीपी दान करने वालों में नियमित रक्तदाता श्रीकांत मिश्रा ने चौथी बार एसडीपी दान कर अपना 69 रक्तदान पूरा किया, टाटा स्टील कर्मी विभाष शुक्ला ने 19वीं बार एसडीपी दान कर अपना 38 रक्तदान पूरा किया। टाटा स्टील कर्मी अंकुश कुमार ने 7वीं बार एसडीपी दान कर अपना 22 रक्तदान पूरा किया।
टाटा स्टील कर्मी व युनियन कमिटी मेम्बर अमनदीप ने 9वीं बार एसडीपी दान कर अपना 21 रक्तदान पूरा किया। टाटा स्टील कर्मी हरिश शर्मा ने तीसरी बार एसडीपी दान कर अपना 23 रक्तदान पूरा किया। इस दौरान रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह एवं जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक व प्रशासक श्री संजय चौधरी ने एसडीपी दाताओं का सम्मान किया।