मोकामा,पटना:मोकामा थाने के थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार आज मोकामा थाना से विदा होकर अपने नए स्थान,पटना के दीघा थाना चले गए।मोकामा थाना के पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों स्थानीय लोग आज उनसे मिलने पहुंचे। मोकामा नगर परिषद के सभापति नीलेश कुमार,सुमित कुमार और उनके साथ गए कई अन्य ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और मोकामा में उनके शानदार कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया।