आज दिनांक 2910 2020 को नाबार्ड के सौजन्य से जन जागरण केंद्र द्वारा संचालित वाडी परियोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री प्रशांत कुमार वर्मा द्वारा बाड़ी संचालित परियोजना क्षेत्र बिष्णुगढ़ प्रखंड के भंडारी पंचायत के ग्राम खरना में संचालित बागवानी के कार्यों को तथा क़ृषि आधारित कार्यों का निरीक्षण व अवलोकन किया गया जिस में चल रहे बागवानी के कार्य में तकनीकी ज्ञान तथा प्रशिक्षण के माध्यम से बेहतरीन साग सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक सौ किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए प्रशिक्षण सह तकनीकी ज्ञान दिया गया उक्त प्रशिक्षण के दौरान जन जागरण केंद्र को बायर महाराष्ट्र मुंबई से प्राप्त टमाटर का बीज का वितरण महिला कृषिकों के बीच किया गया साथ ही साथ जिसमें ट्रे में बीज लगाने के लिए की विधि को बताया गया साथ ही साथ कोकोपीट वर्मी कंपोस्ट को मिलाकर बेहतरीन बिजडा तैयार करने की विधि को बताया गया इस विधि हेतु आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था जन जागरण केंद्र द्वारा किया गया इस तरह की विधि की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत महिलाओं में काफी खुशी देखी गई जिससे एक अच्छी फसल होने की संभावना जताई गई जिसमें इनका आर्थिक लाभ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की गई इस प्रशिक्षण का समन्वय नरेश ठाकुर प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा किया गया जिसमें स्थानीय पंचायत समिति सदस्य श्री चुनुलाल सोरेन पूर्व मुखिया श्री शिबू सोरेन के आलावा जन जागरण केंद्र के क़ृषि तकनीकी विशेषज्ञ रामाशंकर पाल तथा हीरालाल कुमार महतो उपस्थित थे.