निजाम खान
आज दिनांक 7 मार्च 2020 को समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के सभाकक्ष में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने कहा कि होली रास और रंग, उल्लास और तरंग का पर्व है। यह पर्व वैमन्स्य को भूलने और सदभाव के साथ मनाने की जरूरत है। होली में हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे दूसरे के भावना को ठेस पहुंचे हमें भाईचारगी और एकता के संदेश के साथ इस पर्व को मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि होली में हमें विदेशी नहीं देसी परंपरा का पालन करना है। उपविकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि होली पवित्र त्योहार है। हमें मिलजुल कर यह पर्व मनाना है। रंगों के इस पर्व में उमंग जरूर रहे लेकिन दूसरे को तकलीफ पहुंचाकर नहीं। *उपायुक्त ने समाहरणालय कर्मी, जिला वासियों को होली की शुभकामना दी।* सभी पदाधिकारी कार्यालय कर्मी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, कोषागार पदाधिकारी श्री रवि रोशन सहित संबंधित पदाधिकारी कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।