काजीरूल शेख
पाकुड़ जिला मुख्यालय के बागान पड़ा स्थित मदरसा गुलशने मुश्तफ़ा शरीफूल उलू म में जिला हज कमेटी के द्वारा हज सफर 2019 पर जाने वाले हज यात्रियों को मेंएजेस्टिक का टीका और पोलियो की खुराक दी गयी डॉ शमरुल हक और डॉ मो सरफराज की निगरानी में ए एन एम इंदु कुमारी सिन्हा और शबीना लवली सोरेन ने जिला से जाने वाले 25 हज यात्रियों को दिया मोके पर संयोजक रियाज़ अली ने कहा कि इस बार जिला से कुल 25 हज यात्री सफर हज पर जाएंगे जो जथा में होगा पहला जथ्था 19 जुलाई को पाकुड़ से रांची के लिए रवाना होगा 20 जुलाई को हज हाउस में रिपोर्टिंग है वही 22 जुलाई रांची बिरसा मुंडा एयर पोर्ट से सीधे जद्दाह के लिए परवाज़ करे गे दूसरा जत्था 21 जुलाई पाकुड़ से रांची के लिए रवाना होगा 22 को रिपोर्टिग और 24 को जिददाह के लिए परवाज़ करे गे 25 हज यात्रियों में 20 मर्द और 5 महिला शामिल है अली ने कहा कि 25 हज यात्रियों में इस बार 8 हज यात्री कोलकाता से जायेगे जिनका प्रोग्राम अभी नही मिला है शिविर को कामयाब करने में मो शकील ,अख्तर ,सोएब आदि ने अहम भूमिका निभाई मोके पर हज यात्रियों के साथ उन के रिस्तेदार मौजूद थे