वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिन्दपुर गांव के लोगों ने सड़क निर्माण में हो रही अनियमत्ता की शिकायत पूर्व विधायक अमिता भूषण से की। जिसपर बेगूसराय सदर के पुर्व विधायक सह कांग्रेस नेत्री सोमवार को उक्त गांव पहुंची थीं। वहां के लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत बहबलपुर से जिन्दपुर तक सड़क का निर्माण हो रहा है। इसमें स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। निर्माण की गुणवत्ता में भी कमीं की जा रही है। संवेदक से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी मनमानी जारी है। विधायक ने कहा कि लोगों की आवाज वह विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा कर उचित कार्रवाई में मदद करेंगी। मौके पर ग्रामीण गुलशन खातून,रजिया खातून, अमृत महतों,शंकर यादव,नरेश महतों , मो आजम ,शहजाद ,कुद्दुस,मो आविद आदि मौजूद थे ।