वीरपुर बेगूसराय।
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बहबलपुर से जिन्दपुर तक बन रही सड़क का निरीक्षण गुरुवार को सहायक अभियंता शाहिल रजा ने किया। इस सड़क के निर्माण में धांधली की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। लोग आंदोलन भी कर रहे थे।अभियंता ने कई जगह सड़क को खोद कर उसमें लगाई गई सामग्री की जांच की। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट पर वरीय अधिकारी से विचार-विमर्श के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्रामीण मो कुद्दुस,मो अजमत,अमृत महतों,मो परवेज,शहजाद आजम,मो कुर्बान,मो वसीम,मो अफरोज,मो जहांगीर,मो यासीन,मो अमजद अफरोज,मो राजा,मो आबिद आदि ने घटिया सड़क बनाए जाने की शिकायत अभियंता से की।