स्व. सोना देवी के स्मृति में सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय नेत्र शिविर का समापन
जमशेदपुर। स्व. सोना देवी के स्मृति में सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा रेड क्रॉस सोसाईटी के सहयोग से 25 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित 577वें तीन दिवसीय नेत्र शिविर का समापन
आज 31 नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच करने के पश्चात हुआ। इससे पूर्व डॉ. बी.पी. सिंह, डॉ. जे.एस. बेदी, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 31 नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया,
ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी आज खोली गयी। इस अवसर पर शिविर संयोजक एवं सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, समाजसेवी नन्द किशोर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश गुप्ता ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया व दवा प्रदान किया। जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने नेत्र रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया।