*जिला में स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजूकेशन एंड इलक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम) के तहत आज दिनांक 14-11-2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार(भा.पु.से) द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर एलईडी प्रचार वाहन को समाहरणालय जामताड़ा से रवाना किया गया।*
*प्रचार वाहन को रवाना करने से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा प्रचार वाहन में मतदाता जागरूकता को लेेकर फ्लैक्स पर अपना हस्ताक्षर किये।*
*इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम (मतदान प्रचार-प्रसार) का मुख्य उद्देश्य आमजन को मतदान करने एवं लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मताधिकार के माध्यम से मतदान का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि लोग नैतिक तौर पर मतदान के लिए प्रेरित हो और अपने वोट की ताकत को पहचानें।*
*एलईडी वैन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जाकर स्वीप गतिविधियों (मतदान प्रचार-प्रसार)का आयोजन करेंगे। इस दौरान वीवीपैट का प्रायोगिक प्रदर्शन भारत निर्वाचन आयोग से जारी ऑडियो वीडियो क्लिप का प्रदर्शन व लोकतंत्र का महत्व व मतदान का महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी।*
*एलईडी वाहन का संचालन स्वीप कार्यक्रम में निर्वाचन होने तक जारी रहेगा।*
*इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक श्री नितीश कुमार सिंह(भा.प्र.से), अपर समाहत्र्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, वरीय निर्वाचन पदाधिकारी श्री रामवृक्ष महतों, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, मोतिउर रहमान, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर सहित समाहरणालय, जामताड़ा के विभिन्न कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।*