10-04-2020
Press Release
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जान आहार सेवा कार्यक्रम के तहत जयप्रकाश नगर ननकी बाबा मन्दिर के पास 1000 जरूरतमंद लोगों के बीच पूड़ी सब्जी वितरण किया गया.इस के अलावा कदमा,सोनारी,बिस्टुपुर साकची मानगो में लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूर, जो कार्य नहीं कर पा रहे हैं उनके को घर में भोजन की समस्या ने हो इस संकल्प के साथ गरम गरम भोजन लगभग 10000 व्यक्तियों को दिया गया.जान आहार सेवा कार्यक्रम14 अप्रैल तक लगातार चलता रहेगा .
इस कार्य में मुख्य रूप से शशांक शेखर उर्फ़ बिट्टू गुप्ता,बबुआ झा,माजिद अख्तर,ओम प्रकश सिंह,प्रदीप शर्मा, संजय तिवारी,सौरव गुप्ता,गिच्चू अग्रवाल,राकेश जैसवाल,संजीव झा,अमित कुमार,जी पी साहु,संजीव झा,दिनेश अग्रवाल,शंकर बैरवा,श्याम राव ,संजीव पाठक, रजेश रजक, अरुण वर्मा ,अमर दता,पोलट्टु,अमित प्रसाद राजू दस ,देवाशीष दे,राजेश,तुला,संजय सिंह, बब्बन शुक्ला अमित सिंह,कैलाश ठाकुर,विनोद रजक, नवीन शुक्ला ,अर्जुन सिंह ,गोविंद, पिट्टू ,दिलीप साहू ,अमित दास उपस्थित थे।