प्रतिदिन कमाने खाने वाले गरीब असहाय परिवार के जरूरतमंद लोगों एवं बच्चों के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जन आहार सेवा कार्यक्रम के तहत उत्कृमित मध्य विधालय भाटिया बस्ती कदमा,बागे बस्ती मेरीन ड्राइव, हारी मंदिर भाटिया बस्ती चोक, जयप्रभा नगर कदमा,सामुदायिक भवन नाई समाज जहीर कॉलिनी सोनारी, में 1000 लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया.यहा सेवा जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक विभिन्न केंद्रों में जारी रहेगा.कार्यक्रम में शशांक शेखर उर्फ़ बिट्टू गुप्ता,बबुआ झा,रवि दुबे, माजिद अख्तर, प्रेम राय,सौरव गुप्ता ,गिच्चू अग्रवाल,राकेश जैसवाल,संजीव झा,अमित कुमार,जी पी साहु., पिंटू सिंह ,संजीव झा,दिनेश अग्रवाल,शंकर बैरवा, राजेश गोराई,देवाशीष दे छोटू,संजय तिवारी,संजय सिंह उपस्थित थे।