जमशेदपुर:एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण मुक्त, अब तक कुल 2 संक्रमित हुए संक्रमण मुक्त
स्वास्थ्य मंत्री ने गुलदस्ता देकर अस्पताल से किया विदा
टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 1 कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस मौके पर माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्री बन्ना गुप्ता ने गुलदस्ता देकर उसे बधाई दी। वार्ड से बाहर आते ही कोरोना संक्रमण मुक्त हुए व्यक्ति का तालियों से स्वागत किया गया तथा खुशी के मौहाल में घर के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि इससे डरें नहीं बल्कि सतर्कता बरतते हुए मजबूती से लड़ें। उन्होने सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से हम कोविड-19 के संक्रमण पर विजयी हो रहे हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद, टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जी.एम डॉ. राजन चौधरी उपस्थित थे।