स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के सर्वे का दिया निर्देश
खोदावंदपुर/बेगूसराय. सरकारी संस्थानों में शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करवाने के लिए सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू के तहत पुनः सर्वे करवाने का निर्णय लिया गया है.इस आश्य का निर्देश डीएम ने सभी प्रखंडों को दिया है.डीएम बेगूसराय के पत्रांक- 288, दिनांक 14-09-2020 के आलोक में बीडीओ राघवेंद्र कुमार अपने पदधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश जारी किया है.बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंडों में मोबाइल ऐप के जरिये सर्वे किया जाना है.जिसमें सभी ग्राम पंचायत भवन, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता की स्थिति, शौचालय की उपलब्धता सहित विभिन्न चरणों में सर्वे कार्य का संपादन करना है.