फोटो– जलसहिया के साथ बैठक करते जिला कोर्डीनेटर अनुज कुमार व रूबी कुमारी |
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा): प्रखंड मुख्यालय के सभागार स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन को लेकर जल सहिया के साथ समिक्षा बैठक हुई | बैठक में जिला कोर्डीनेटर अनुज कुमार मंडल तथा रूबी कुमार ने शौचालय निर्माण को लेकर पंचायतवार समिक्षा की | उन्होंने कहा कि प्रखंड में शेष बचे शौचालय का लक्ष्य कुल 1050 है जिनमें 1000 हजार शौचालय पूर्ण हुआ है | उन्होंने सभी जल सहिया को निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया | उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी जरूरतमंद परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया जाएगा | कहा कि मापदंड के आधार पर सभी लोगों को इस योजना से आच्छादित करना है ,इसके लिए उन्होंने पुन: एकबार सर्वे कर सुचि उपलब्ध कराने की बात कही |इस अवसर पर सहियाओं के बीच युनिफॉर्म ( साड़ी ) वितरण किया गया |कोर्डीनेटर रूबी कुमारी ने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया | इस अवसर पर जल सहिया के मानदेय को लेकर फॉर्म ( प्रपत्र )भी भरवाया गया |आज के इस बैठक में प्रखंड कोर्डीनेटर कृष्ण दे ,स्वच्छताग्राही जयदेव मंडल,गौरव झा,काजल मंडल,सरमा मंडल,प्रतिमा मंडल,शकुंतला राउत ,मिणु राउत,सहित अन्य जलसहिया मौजुद थीं |