संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
राष्ट्रीय नाई महासभा जिला कमिटी बेगूसराय एवं प्रखंड कमिटी वीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में नागेश्वर ठाकुर के स्वर्गवासोपरांत उनके आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीरपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने किया। उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन धारण कर इनके स्वर्ग प्राप्ति हेतु इश्वर से प्रार्थना किया ।जिला अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार”पप्पू”एवं जिला संगठन मंत्री प्रभु प्रताप ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, ततपश्चात स्व०नागेश्वर बाबू के तस्वीर पर माल्यार्पण किया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नाई महासभा के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार पप्पू ने कहा कि नागेश्वर बाबू हमेशा समाज के एक सशक्त प्रहरी के रूप में संगठन के लिए निरंतर काम करते रहे साथ ही समाज के अंदर सामाजिक समरसता कायम करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला संगठन प्रभारी प्रभु प्रताप ठाकुर ने स्वर्गीय ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके जाने से केवल संगठन को ही क्षति नहीं पहुंची बल्कि पूरे समाज ने एक बेहतर नेतृत्व को खो दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजीत ठाकुर, सूचना मंत्री हृदय ठाकुर, सरदार बालेश्वर ठाकुर , प्रखंड कमिटी के सदस्य, उप मुखिया राजेश ठाकुर, उपस्थित जनसमुदाय, परिवार की महिलाएँ आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया।