स्नेक सेवर मिथिलेश के समर्थन में डीएफओ कार्यालय पहुँचें भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित
● घबराये नहीं मिथिलेश, विभाग उचित सहयोग करेगी : डीएफओ
● सर्प मित्र मिथिलेश की सेवा ले वन प्रशासन, उनपर कार्रवाई अनुचित : अंकित
बागबेड़ा के एक घर से पकड़े गये घायल धामिन साँप की घाव पर मरहम लगाना स्नेक सेवर मिथिलेश श्रीवास्तव के लिए मुश्किलों का सबब बन गया है। अखबारों में मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ़ छोटू की बहादुरी और आत्मीयता की खबरें छपने के बाद से उनकी लोकप्रियता से कुंठित होकर किसी ने छोटू के ख़िलाफ़ साँप के साथ साथ छेड़छाड़ करने की गलत शिकायत कर दी थी। उसी शिकायत के आलोक में कथित तौर पर वन विभाग के कुछ कर्मी गुरुवार को मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ़ छोटू के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उसके घर पहुँचें थे। जिसके बाद से ही स्नेक सेवर छोटू का परिवार डरा सहमा हुआ है। गुरुवार देर शाम ही वन विभाग के कार्रवाई से दुःखी होकर सर्पमित्र मिथिलेश श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक एकाउंट और व्हाट्सएप से यह संदेश सार्वजनिक किया था कि एक घायल साँप को बचाना और घाव पर मरहम लगाना क्या अपराध है ? किसी के गलत शिकायत के आधार पर वन विभाग गलत कार्रवाई कर रही है। वो इस प्रताड़ना से बेहद दुखी है। छोटू ने अपने संदेश में जिक्र किया था कि अगर उसपर गलत कार्रवाई होगी तो वह “आत्महत्या को मज़बूर होगा”। सोशल मीडिया पर सर्पमित्र मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ़ छोटू का यह संदेश तेज़ी से वायरल हुआ और लोगों ने भी समर्थन में प्रतिक्रियाएं देनी शुरू की। गुरुवार देर शाम को ही मामले में भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने डीएफओ से दूरभाष पर बात करते हुए इस आशय में उचित सहयोग का आग्रह किया था। शुक्रवार की दोपहर क़रीब 12 बजे भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने सर्पमित्र छोटू श्रीवास्तव को साथ लेकर डीएफओ अभिषेक कुमार से मिलने पहुँचें थें ताकि वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया जा सके। विभागीय कार्य से ग्रामीण क्षेत्र में होने की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। दूरभाष पर बात करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने वन प्रमंडल पदाधिकारी से बातचीत कर उचित सहयोग का आग्रह किया। डीएफओ ने आश्वस्त किया कि मामले में कोई गलत कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने सर्पमित्र छोटू को ना घबराने की सलाह दी। इस मामले में मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि वे समाजहित में जोखिम भरा काम करते हैं। इसके बावजूद भी अगर उन्हें डराया जायेगा तो वे साँप पकड़ा छोड़ देंगे। शहर में वैसे भी सर्पदंश से काफ़ी ज्यादा तादाद में लोगों की मृत्यु होती है। ऐसे में सर्पमित्र यदि साँपों को पकड़ना बंद कर देंगे तो यह बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि वे मज़बूती से स्नेक सेवर मिथिलेश श्रीवास्तव के समर्थन में खड़े हैं। कहा कि डीएफओ श्री अभिषेक कुमार से भी इस मामले में बातचीत हुई है और उन्होंने आग्रह पर उचित सहयोग का आश्वासन दिया है। कहा कि ऐसे मामलों में वन विभाग को सूझबूझ से काम लेते हुए मिथिलेश श्रीवास्तव के हुनर और कौशल को उपयोग में लेना चाहिए ना कि भ्रामक सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जल्दबाज़ी दिखानी चाहिए। वन प्रशासन को समाज के लिए जोख़िम उठाने वाले सर्प मित्रों के हित में सोचना चाहिए। भाजपा जिला प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में वन प्रशासन और जिला प्रशासन को एक कदम बढ़ाते हुए सर्प मित्र छोटू श्रीवास्तव और उनकी टीम को साथ जोड़कर उनकी सेवा लेने पर विचार करना चाहिए। इधर शहर के लोगों से मिले समर्थन के बाद से छोटू को भी हिम्मत मिला है