विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंसस भवन में 257संभावित प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटावाये। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को मुखिया पद के लिए 23, सरपंच पद हेतु कुल 20, पंसस पद हेतु कुल 21, वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 167, तथा पंच पद के लिए कुल 26 भावी प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटावाये।आज तक कुल 1167 संभावित उम्मीदवारों ने नाजिर रशीद कटावा चुके हैं।
मंगलवार से नामांकन दाखिल किया जायेगा जो 13सितम्बर तक चलेगा । चुनाव 29 सितंबर को होगी।