संतोष वर्मा
चाईबासा : सोनभद्र में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष तीन महिलाओं समेत ग्यारह लोगों की हत्या व सतरह घायल की घटना पर संवेदना प्रकट करने जाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई,
उक्त कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा निर्देशित और जिला कांग्रेस के तत्वाधान आयोजित की गई, जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने घटना का विरोध करते हुए कहा कि पूरे देश भर में आदिवासियों को जल जंगल जमीन से बेदखल करने की साजिश भाजपा सरकार मे की जा रही है, सोनभद्र की जमीनी विवाद तदुपरांत खूनी संघर्ष में वहां के स्थानीय आदिवासियों को ग्राम प्रमुख के द्वारा अपने भाड़े के गुंडों के द्वारा मारा जाना उसी कड़ी की साजिश है, साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र पहुंचकर के संवेदना प्रकट करने नहीं देना रास्ते में ही रोक पर गिरफ्तारी करना कहीं ना कहीं संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है कांग्रेस जिला कमिटी उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के इस कृत्य का विरोध करती है । धरना प्रदर्शन में राहुल आदित्य , जितेन्द्र नाथ ओझा , सुरेश सावैयां , त्रिशानु राय , महेन्द्र जामुदा , संतोष सिन्हा , संजय बिरुली , संतोष कच्छप , शैली शैलेन्द्र सिंकु , शंकर बिरुली , अमृत मांझी , बिपीन बिरुली , चंद्र मोहन गौड़ , सुशील कुमार दास , राजेन्द्र कच्छप , सुशील कुमार साव , मो. सलीम , शिवकर बोयपाई , लियोनार्ड बोदरा सहित अन्य उपस्थित थे ।