जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के लोग हर साल फर्स्ट जनवरी में पिकनीक मनाते है।इसके लिये दस दिन पहले से गुफ्तगु का कवायद आपस में शुरू हो जाता है।कोई बिरयानी की बात करता है तो कोई पलाव की बात करता है।इस तरह से सभी प्रकार की सभी चीज़ पिकनीक के लिये जुगाड़ हो जाता है।पर इसके लिये घर से बाहर एक अच्छी मनमोहक जगह की तलाश होती है।पर घबराने की कोई बात नही।ज्यों-ज्यों नया साल नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों शैलानी पिकनीक स्पोट के लिए जगह तलाशना शुरू कर दिया है।लोग फर्स्ट जनवरी के लिये पूर्ण रूप से तैयारी में लग गये है।वही कुंडहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में भी पिकनीक स्पोट की कमी नहीं है।बता दे कुंडहित के खैरापाड़ा स्थित कांदीहारा का नजारा पिकनीक स्पोट के लिये जबरदस्त है।वहां का नज़ारा अपने आप में काफी कुछ बयां करता है।नदी में कल-कल पानी का बहना,नदी में बड़े-बड़े पत्थर का चट्टान,नदी किनारे जंगल की हरी-भरी वादीयां काफी कुछ बयां करता है।नदी के बीचों-बीच बड़े-बड़े पत्थर का चट्टान से शैलानीयां लुभावनी हो जाते है।नदी किनारे हरा-भरा जंगल का नज़ारा भी काफी मनमोहक लगता है।गौरतलब है कि इस आधूनिक युग में सेल्फी का प्रचलन काफी जोरों पर है।इसके लिये शैलानीयों को पत्थर के बड़े-बड़े चट्टान में सेल्फी लेने में काफी मनमोहक नज़ारा मिल जायेगा।अभी से शैलानी कांदीहारा में अपनी-अपनी जगह पिकनीक के लिए पसंद करना शुरू कर दिया है।
कैसे जाये कांदीहारा:कुंडहित प्रखंड मुख्यालय से होते हुये बनकाठी-महेशपुर,भेलाडीह-खैरापाड़ा होकर आप कांदीहारा जा सकते है।जो कुंडहित मुख्यालय से लगभग 8 किमी दूरी है।
इन गांवों के लोग मुख्य रूप से कांदीहारा पर मनाते है पिकनीक:
शान अली,चांद सेन,अब्दुर्रज्जाक,टिंकू,बिपद वरण खा,कुंदन गोस्वामी आदि ने कहा कि कुंडहित,बाघाशोला,बनकाठी,बाबुपुर,महेशपुर,खैरापाड़ा,जीतुहीड़ सहित दर्जनों गांवों के लोग कांदीहारा पिकनीक मनाने के लिये जाते है।कहा कि वहां का नजारा पिकनीक के लिये काफी अच्छी जगह है।सभी वर्ग के लोग भाईचारे के साथ पिकनीक का आनंद लेते है।