निजाम खान
जामताड़ा: आज दिनांक 09 दिसंबर 2019 को मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत सेंट एंटोनी स्कूल ,जामताड़ा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एवं स्कूल के छात्राओ द्वारा रंगोली का निर्माण किया गया।*
*इस अवसर पर स्वीप टीम ,जामताड़ा द्वारा स्कूल के सभी छात्र -छात्राओं को कहा गया कि जामताड़ा में 20 दिसंबर 2019 को होने वाले विधान सभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी अपने अपने परिवार के लोगों को जागरुक करे एव उनसे अनुरोध करे ताकि उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके । इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को उनके मतदान के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके।*
*कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यासागर हाऊस टीम ने विवेकानंद हाउस टीम को (36-28 स्कोर ) हराया ।विजेता ओर उप विजेता टीम एवं रंगोली निर्माण करने वाली टीम को पुरस्कार भी दिया गया*
*कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को ईवीएम वीवीपैट कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट , मतदाता टॉल फ्री नंबर 1950, सी-विजिल आदि की भी जानकारी दी गई। इस अवसर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार,नलिनी चौबे,अंकिता शेखर,रण बिजय सिंह,स्कूल के सचिव दुर्गा दास भंडारी,प्रिंसिपल डी के मंडल,स्पोर्ट्स टीचर अनीश रंजन आदि उपस्थित थे।*