सुधाकर तिवारी की रिपोर्ट ।।
गोपालगंज। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान ने कहा कि हर जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने की कवायद शुरू की गई है |इसमें नौंवी से 12 वीं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। मंत्री ने यह बात जिले के मीरगंज शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से कही।
उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं को पुस्तकें, पोशाक और भोजन भी नि:शुल्क मिलेगा। इसमें 50 फीसदी सीटें बालिकाओं के लिए रहेंगी। गोपालगंज, सिवान व छपरा में स्कूल खोलने के लिए जमीन को चिन्हित करने का काम शुरू किया गया। जहां जमीन नहीं मिली है वहां वक्फ बोर्ड से आग्रह किया गया है कि उक्त विद्यालय के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग करे, ताकि विद्यालयों की स्थापना जल्द हो सके। कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर विवाह भवन, मार्केट कॉम्प्लेक्स, व्यावसायिक भवन, ऑडीटोरियम आदि का निर्माण कराया जाना है, ताकि वक्फ बोर्ड को नियमित आमदनी भी हो और वहां पर राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जाने वाले कोचिंग की सेवा उपलब्ध कराया जा सके। इधर,इसके पूर्व समाजसेवी रौनक जमाल के आवास पर मंत्री का जोरदार किया गया है| जहां उनको फूल -मालाओं से लाद दिया गया| एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि युवा वर्ग को राजनीति में आनी चाहिए, इससे लोकतंत्र को एक नई ऊर्जा मिलती है| मौके पर राशिद जमाल,नासिर जमाल, मोहम्मद आसिफ, अनवारुल हक, रजब अली,रुपेश यादव, बबलू यादव, अमर केसरी, कन्हैया मिश्र,रोहित सोनी, मोहित सोनी, लड्डू सोनी, अरविन्द सोनी, रंजन सोनी, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद अख्तर आदि थे|