*■सुरक्षा और सुविधा की मुक्कमल हो व्यवस्था सभी छठ घाटो पर:- उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय….*
==================
*■स्वच्छता के साथ सौंदर्यीकरण का रखे विशेष ध्यान:- उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय….*
==================
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की तैयारियों को लेकर शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम रूपसागर बांध, बाघमारा पहुँचकर वहाँ की वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व से पूर्व इन घाटों की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराई जाए; ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा जमुनिया घाट, रोहणी घाट, नंदन पहाड़ तालाब, डढ़वा नदी, माथाबांध और शिवगंगा मानसरोवर, डढ़वा नदी घाट पहुँच कर इन घाटों की साफ-सफाई हेतु किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन जगहों पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुरक्षित तरीके से विद्युत व्यवस्था की जाय। साथ हीं इस बात का ध्यान रखा जाय की घाटों पर किसी प्रकार की गंदगी या घाटो पर फिसलन न रहें, क्योंकि इन जगहों पर अर्घ्य हेतु हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को ससमय सुनियोजित तरीके से पूर्ण कर ले। इसके अलावे उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि *#स्वच्छ देवघर* के तहत् हम सभी का यह प्रयास होना चाहिये कि हम छठ पर्व के दौरान इन घाटों को स्वच्छता मिशाल के रूप में पेश करें। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ आम जनमानस का सहयोग आपेक्षित है। साथ ही उन्होंने लोक आस्था के इस महापर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण रूप से मनाने हेतु आमजनों से अपील की।
इस दौरान निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री रवि आनंद के साथ संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।*