जामताड़ा नाला सितामूड़ी चोक मुख्य सड़क ,इस रास्ते से रोजाना हजारो लोग आते जाते रहते हैं, इस मोड़ से नाला 8,10 किलोमीटर की मात्र दूरी पर हैं, अब आप सभी सम्मानित नाला विधानसभा क्षेत्र के आम जनता प्रबुद्ध वर्ग, युवा पीढ़ी यह समझे ओर चिंतन करे की आज जो विकास की खोखली ढोल,नगाड़े,तासे बजा रहे है शायद उस का मधुर संगीत से इस प्रकार के विकास हो रहा है, नाला विधानसभा क्षेत्र का यू ही पिछड़े रहना एक राजनीतिक षड्यंत्र हैं,यह मेरा मानना है, मैं मांग नही करूँगा,अब लड़ाई करूँगा हम सबो के नाल विधानसभा क्षेत्र के नव निर्माण के लिए,आप सबो का सुजीत सरकार।नाला विधानसभा क्षेत्र
सीतामूढ़ी की मुख्य सड़क का अब तक नहीं हो सका निर्माण ,लोग परेशान
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article किसी भी गरीब का घर उजड़ने नहीं दूंगा:इरफान