नई दिल्ली: दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित अंत्योदय भवन में आग लगने की खबर है. आग 5वें फ्लोर पर लगी, जिसपर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां भेजी गई थीं. सुबह करीब 8ः30 बजे लगी आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. आशंका जताई जा रही थी कि नीचे की मंजिलें भी आग की चपेट में आ सकती हैं. खबर है कि सुबह आग लगने की सूचना मिलते ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गई थीं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इसे देखते हुए और गाड़ियां भेजी गईं. बाद में दमकल की 24 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की अबतक कोई खबर नहीं है और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. बता दें कि दीनदयाल अंत्योदय भवन में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं. यह आग पांचवीं मंजिल पर स्थित सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण मंत्रालय के दफ्तर में लगी थी.