सिदगोरा थाना क्षेत्र के फौजा बागान निवासी और वीडियो ग्राफर का काम करने वाले गुरमीत सिंह बब्बू को बिरसा नगर के जोन नंबर 7 में मंगलवार की देर रात दो अज्ञात शराबियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है गोली बब्बे के पेट में लगी है पहले तो उसे इलाज के लिए तीनप्लेट अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया फिलहाल टीएमएच में उसकी चिकित्सा चल रही है ऑपरेशन के बाद उसके पेट की गोली निकाल ली गई है डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी बब्बे खतरे से बाहर नहीं है इस संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक गुरमीत सिंह बब्बू शादी और अन्य तरह की पार्टी प्रोग्रामों में वीडियो ग्राफी का काम करता है मंगलवार को देर रात वह वीडियोग्राफी का काम कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था बिरसानगर जोन नंबर 7 में दो शराबी आपस में उलझ गए थे बब्बर ने उन्हें उलझता देख गाड़ी रोकी और कारण जानना चाहा कि वे लोग क्यों उलझ रहे हैं अतुल जी इतने में एक शराबी ने जो अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए था भव्य पर गोली चला दी फायरिंग की आवाज होते ही दोनों शराबी वहां से भाग गए मैंने कुछ दूर आगे जाने के बाद स्वयं पुलिस को सूचना दी इस बीच काफी लोग वहां आ गए और लोगों ने उसे तीनप्लेट अस्पताल पहुंचाया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा