जिले में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं लॉक डाउन का गंभीरता से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जा रहा है इसी योजना को ध्यान में रखते हुए बुधवार को सुबह सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में पुलिस ने विष्णुपुर कदमा और सोनारी क्षेत्रों में लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सर्च अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को जो बिना मास्क लगाए मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उन्हें डिटेन किया पुलिस का कहना है कि वह लोग मॉर्निंग वॉक में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और ना ही मास्क लगाए थे लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले करीब 108 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया और दंड स्वरूप सभी को मोतीलाल नेहरू स्कूल में बने कैंप जेल पहुंचाया जहां उन्हें 1 सप्ताह तक डिटेल किया जाएगा सिटी एसपी का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अब पुलिस पड़ते कोरोनावायरस पाने के लिए अभियान चलाएगी यह अभियान सुबह शाम दोपहर कभी भी चलाया जा सकता है इसके पहले ट्रैफिक डीएसपी ने वाहनों की जांच भी कराई थी जो करीब पूरे शहर में चला था इस दौरान कई कार चालक टेंपो चालक और बाइक चालकों को रोककर फाइन किया गया था क्योंकि सभी लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते मिले थे