कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत सिंघीया 3पंचायत स्थित सिबैया ग्राम से उप मुखिया मो0 सफीद के चाय दुकान से कुछ दिन पहले गैस सिलेंडर के अलावे कई समान चोरी किया गया था जिसपर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन किया तो एक गैस सिलेंडर बरामद हुई उसके बाद वे स्थानीय लोगो को बुलाकर पंचायत किया परंतु जिस व्यक्ति को चोरी करने में नाम आया वे पंचायत में नही पहुंचे तब पंच लोगो ने उन्हें कानूनी प्रक्रिया में जाने को कहे है उप मुखिया ने बताया कि चोरी किये जाने की लिखित शिकायत अज्ञात चोर के विरुद्ध थाने में भी कर चुका था ।परंतु अब स्पस्ट हो चुका है