कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाना क्षेत्र में अब शराब कारोबारी को खैर नही रहेगा ।आज रविवार के दिन उत्पाद विभाग एवं सिंघीया थाने के द्वारा संयुक्तरूप से शराब की जांच पड़ताल की गई है ।बताया गया कि ड्रोन कैमरा से शराब का जांच पड़ताल किया गया है।उक्त जांच टीम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विनीत प्रसाद ,सब इंस्पेक्टर दानी प्रसाद एवं सिंघीया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल शामिल थे