कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड क्षेत्र में एक व्यक्ति दो पद पर कार्यरत है यह मामला तब उजागर हुई जब हरिपुर ग्राम के अरविंद यादव के पत्नी आशा सीता देवी ने प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी सिंघीया को लिखित शिकायत किया है उन्होंने लिखित शिकायत किया है कि हरिपुर ग्राम के ही बाबू साहेब यादव के पत्नी लूसी देवी केंद्र 179की आशा है साथ ही वार्ड 13के वार्ड सदस्य भी है तथा 20फरवरी को फूलबाबू यादव के पत्नी ममता देवी का प्रसव करवाई है।