कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मूसेपुर के एचएम की मनमानी देखने को मिल रहा है जहाँ पर स्कूली टाइमिंग में शौचालय में ताला लगाकर बन्द रखा गया है जिससे छात्राओं को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वही एक चापाकल खराब है तो दूसरा का डंडा खुला है इस संदर्भ में ग्रामीण लोग बताया कि एचएम को कहते कहते थक गया परंतु उनके द्वारा न ही खराब चापाकल को ठीक करवाया गया और न ही डंडा खुला हुआ चापाकल में डंडा ही लगाया गया है जिससे स्कूली बच्चों को पानी पीने में परेशानी झेलना रहा है।आज जब कुछ ग्रामीण लोग इस मामले को लेकर विद्यालय में एचएम से मिलने पहुंचा तो वे उपस्थित नही थे ।सहायक शिक्षिका ने बताई की वे बैंक के काम से सिंघीया चले गए है ।सूत्रों से जानकारी मिली कि उक्त प्रधानाध्यापक विद्यालय तो बराबर आते है परंतु बैंक का काम वीआरसी में रिपोर्ट देने की बहाना लगाकर बराबर विद्यालय से गायब रहा करते है आज भी उपस्थित नही रहने के कारण ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बारे उनका पक्ष नही जान सका हूँ।