कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत बिष्णुपुर डीहा पंचायत के कृषि कोडिनेटर नरेश के द्वारा किसानों को फ़सल इनपुट के लाभ नही दिए जाने पर सोनसा ग्राम के रब्बी सदा कमलेश राम सीताराम चौपाल मो0 रसीद अरविंद यादव सोमन पंडित के अलावे कई किसान लोगो ने रोसड़ा के अनुमण्डल पदाधिकारी से लिखित शिकायत किया है कि बिष्णुपुर डीहा पंचायत में कार्यरत कृषि कोडिनेटर नरेश के द्वारा किसानों को फसल इनपुट देने में बड़े पैमाने पर अनिमितता बरती गई है ।जिसपर अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिंघीया को एक सप्ताह के अंदर जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिए है।सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस पंचायत में कई ऐसे लोगो को भी फसल इनपुट का लाभ दिया गया है जो मर चुके है