कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच88 पर बीएससी सी एण्ड सी जेवी कम्पनी के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य की जा रही लेकिन उक्त कंपनी के द्वारा जिस हाइवा डेम्प्फा से कार्य की जा रही है उक्त कई ऐसे गाड़ी है जिसका फिटनेश के अलावे कई अन्य वांछित कागजात फेल है जिससे सरकार के लगभग लाखों नही करोड़ो के राजस्व की छति हो रही है जबकि गाड़ी को बिना फिटनेश सड़क पर परिचालन करना अवैध माना गया है तो फिर यहां पर कंपनी वाले खुलेआम टैक्स चोरी कर बहुत से पुराने गाड़ी से सड़क निर्माण कार्य कर रहे है।लोग बता रहे है कि परिवहन विभाग के लापरवाही के कारण इनके गाड़ी का जांच नही की जा रही है।यदि जांच किया जायेगा तो सरकार के खाते में काफी राजस्व जमा हो सकता है।इस संदर्भ में पूछे जाने पर वरीय पदाधिकारी ने बताया कि जांचोपरांत यदि गाड़ी का सभी कर बकाया मिलेगा तो विधि सम्मत कार्रवाई कर आर्थिक जुर्माना की जायेगी