बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के एएसआई मनोज चौधरी को एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में उक्त नाबालिग लड़की के द्वारा महिला थाने में लिखित केश करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित एएसआई मनोज चौधरी को निलंबित कर दिए है तथा गिरफ्तारी करने का आदेश भी दे चुके है।उन्होंने निलंबित करने की पुष्टि किये हैं।परंतु घटना को 9दिन बीतने के बाबजूद आरोपी एएसआई मनोज चौधरी का गिरफ्तारी नही किये जाने पर लोगो मे आक्रोश है ।सूत्र बता रहा है की आरोपित एएसआई का लाइसेंसी पिस्टल भी अभी तक उसी के पास में है ।पुलिस पदाधिकारी सीज तक नही कर पाए है।