साढ़े चार वर्षीय गोलू की पहली पुण्यतिथि को काला दिवस के रूप में मनाएगा मंच
टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर रोड में तेज़ रफ़्तार ब्रेज़ा कार से कुचलकर पिछले साल साढ़े चार वर्षीय नौनिहाल अभिषेक सिंह उर्फ़ गोलू की मृत्यु हो गई थी। 16 मई को इस मनहूस घटना को एक साल पूरे हो जाएंगे। नन्हे गोलू की याद में श्रद्धांजलि देने और आरोपी कार चालक पर तेज़ क़ानूनी कार्रवाई की माँग को लेकर भोजपुरी नवचेतना मंच कल “काला दिवस” के रूप में मनायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए भोजपुरी नवचेतना मंच के अंकित आनंद ने बताया कि इस मनहूस घटना और लचर न्याय व्यवस्था के ख़िलाफ़ आक्रोश व्यक्त करते हुए कल भोजपुरी नवचेतना मंच के सदस्य काला दिवस मनाएंगे। कल मोमबत्ती जलाकर और उपवास रखकर मंच से जुड़े सदस्य दोषी कार चालक के ख़िलाफ़ तेज़ क़ानूनी कार्रवाई की माँग करेंगे। अंकित आनंद ने बताया कि आरोपी कार चालक महिला के पति टाटा मोटर्स में बड़े अफ़सर हैं, इसलिए स्थानीय पुलिस उनके ख़िलाफ़ जाँच में शिथिलता बरत रही है। तत्कालीन डीसी अमित कुमार ने कार चालक महिला की ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का आदेश दिया था, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले में जाँच तेज़ करने की माँग को लेकर कर भोजपुरी नवचेतना मंच के सदस्य अपने घरों में उपवास रखकर और मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर विरोध जताएंगे।