कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम के वार्ड11 के निवासी मोहित महतो के घर मे आग लग जाने से लाखों की छति हुई है।आग लगने के मामले में लोगो ने बताया कि खाना बनाने के दरमियान चिंगाड़ी से घर मे आग लग गया था।उक्त व्यक्ति के घर जल जाने पर सिंघिया प्रखण्ड के जिला परिसद क्षेत्र संख्या45 के भावी उमीदवार अर्चना कुमारी ने जिला प्रशासन से उक्त पीड़ित को घर बनाने एवं आर्थिक सहायता करने की मांग की है