कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित सालेपुर ग्राम के वार्ड 1में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र96की आंगनवाड़ी सहायिका बुच्ची देवी को आज आकस्मिक निधन हो गया है बताया गया कि उक्त सहायिका कुछ दिनों से बीमार चल रही थी ।इसके निधन होने पर पंचायत के पूर्व मुखिया ललित किशोर भारती एवं समाजसेवी बिजय साहू ने शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग बिहार सरकार से किया है