युद्ध पति खां की रिपोर्ट
साप्ताहिक बैठक में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने का दिया नि्देश |
नाला(जामताड़ा)— प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समिक्षा बैठक की गई | बैठक में विशेषकर कोरोना वायरस के प्रकोप व संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न एहितियात व सावधानी बरतने पर प्रकाश डाला गया वहीं बाहर व अन्य क्षेत्रों से आए लोगों पर विशेष निगरानी रखने की भी बीडीओ ने बैठक में कही | उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध मरीज दिखे तो उनका बेहतर ईलाज हेतु कार्यालय को तुरंत सुचित करें | आज के इस बैठक के दौरान 14 वाँ वित्त आयोग से संबंधीत कैश बुक अपडेशन करने ,रायल्टी राशी जमा करने के अलावे लंबीत आवासों को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया |इस दौरान श्री प्रजापति ने सभी पंचायत सचिवों को कम्बल वितरण की हस्ताक्षरयुक्त उपयोगिता प्रमाण- पत्र जमा करने का निर्देश दिया | वहीं पेंसनधारी व लाभुकों जिनका उम्र 60+ हो गया हो उनका लाईभ सर्टीफिकेट भी सत्यापन कर कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया |आज के इस बैठक में बीएचओ महेश वर्णवाल, कृषि पदाधिकारी रायनंद साहु, कनीय अभियंता कुंदन कुमार ,निशांत कुमार ,रामजीत कुमार ,चाँद मुर्मु, निमाई देवांशी, विश्वजीत दुबे, कार्तिक रजक,तापस मंडल, स्वाधीन घोष, नारायण बाद्यकर, अरूण गण, चन्द्रशेखर यादव, उमा शंकर, चंचल दास, सीताराम मंडल ,गंगाधर मंडल सहित अन्य कर्मी मौजुद थे |