*सांसद के प्रयास से बाग़बेड़ा मे नाई समाज को मिला कच्चा राशन*
#modiaahar
#feedtheneedy
कोरोना मे लॉक डाउन 3.0 के चलते जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद #श्री_बिधुत_बरन_महतो जी के प्रयास से #टाटा_स्टील_फाउंडेशन के सौजन्य से बाग़बेड़ा मे नाई समाज को सूखा राशन क़ा वितरण किया गया । विदित है लॉकडाऊन मे सैलून बंद है जिससे उनकी आमदनी नही हो रहीं जिससे उनको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा इसे देखते हुए नाई समाज ने सांसद प्रतिनिधि *संजीव कुमार* जी एवं भाजयुमो के विजय कुमार सिंह को अवगत कराया इसके बाद सांसद महोदय द्वारा टाटा स्टील मे पत्राचार कर नाई समाज के लिये राशन क़ा व्यवस्था किया गया । सांसद प्रतिनिधी *संजीव कुमार* जी , जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष *दिनेश कुमार* और नाई समाज के केंद्रीय अध्यक्ष विजय ठाकुर के द्वारा नाई समाज को राशन वितरण किया गया । राशन देते समय फिज़िकल डिस्टेन्स क़ा भी पूरा ख्याल रखा गया। सेवा कार्य मे भाजयुमो प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विजय सिंह ,मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह , सूरज कुमार , मुकेश सिंह ,सपन साव, रवी शंकर ,बुधराम टोप्पो , धर्मेन्द चौहान , कल्लू साव, गौतम गुप्ता , मुकेश बेरा , विनोद शाह उपस्थिति रहे और नाई समाज से अनिल ठाकुर , प्रदीप ठाकुर , विनोद ठाकुर , खोखा प्रामाणिक , विनोद प्रामीणीक उपस्थित रहे ।
#BJYMCares Dinesh Kumar Pradip Varma Amit Kumar Abhishek Singh