युवाओं के मन में व्याप्त असंतोष को जल्द खत्म करें सरकार : अभाविप
बेगूसराय : बीते दिनों सेनाओं में भर्ती की नीति में महत्वपूर्ण सुधार की घोषणा करते हुए सरकार ने अग्निपथ योजना लागू की। इसके तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर कहा जायेगा। लेकिन घोषणा के तुरंत बाद देश भर में विपक्षी पार्टियों के द्वारा तरह तरह की षड्यंत्र रचे जाने लगे व माहौल खराब करने की हर सम्भव कोशिश की जाने लगी। जगह जगह ट्रेनें जला दी गयी,पटरी तोड़ दी गयी।यातायात को हर तरीके से बाधित की गई। सरकार ऐसे स्थिति में षड्यंत्र में शामिल सभी असमाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें जो छात्रों के भेष में उपद्रव करते हैं। सरकार जल्द से जल्द छात्रों के मन मे व्याप्त असंतोष को खत्म करें ,छात्रों से वार्ता करें व योजनाओं के बारे में सही से जानकारी देकर भ्रम की स्थिति को खत्म करें। युवाओं का देश कहे जाने वाले देश में युवाओं की यह स्थिति चिंताजनक है। सरकार युवाओं की संख्या के अनुपात में रोजगार सृजन करें उक्त बातें पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। मौके पर उपस्थित विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार व जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टी युवाओ को गुमराह करने की कोशिश कर रही है उन्हें छात्रों के भविष्य से कंही कोई मतलब नही है उन्हें सिर्फ अपनी रोटी सेकने से मतलब है। विपक्षी पार्टी अगर चिंतित होती तो जब पहले केंद्र में इनकी सरकार थी तो क्यों नही युवाओ के लिए कोई ठोस पहल की ,अब भी कई राज्यो में इनकी सरकार है तो क्यों नही वहां रोजगार का सृजन करती। ये सभी युवाओं के कंधे पर बंदूक रख गोली चले रहे हैं जिससे छात्र का भविष्य मारा जा रहा है।प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिगत कुमार व नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अभाविप का आगामी योजना वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में 2500 वृक्ष मित्र का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिले में 31000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जो 2500 वृक्ष मित्र मिल के लगाएंगे व जागरूकता फैलाएंगे। मौके पर अमन ,आदित्य ,सुमन ,विवेक ,प्रह्लाद ,रौशन ,चन्दन ,अंशु व अन्य मौजूद रहे।