शैलेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट
गोपालगंज
गोपालगंज जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने जदयू0 नेताओँ व कार्यकर्ताओं से कहा है कि आप सभी नीतीश सरकार की नीतियों का प्रचार – प्रसार जनता में जाकर करे। जिससे इसका लाभ समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्तियों को मिल सके, श्री पटेल ने कहा कि संगठन में पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह दे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गो समावेशी किया जा रहा है। जैसे अनुसूचित जाति उधमी योजना के तहत सरकार की ओर से दलित महादलित समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 दस लाख की राशि देने की व्यवस्था की गई हैं जिसमे पाँच लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है जबकि 5 लाख पांच लाख की राशि व्याज मुक्त देने की सुविधा दी गईं हैं।
श्रीपटेल ने अल्पसंख्यको को कर्ज देने की शर्तों में बदलाव पर भी विचार करने की चर्चा पर जोर देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक उत्थान के लिए दिए जाने वाले लोन की शर्तों में बदलाव पर विचार किया जायेगा ।अल्पसंख्यको को आर्थिक विकास के लिए योजना के तहत लोन आराम से मिल सके। इस बदलाव के बाद ठेला, रिक्सा चलाने वाले और पंचर बनाने वालों को लाभ मिल सकेगा ।