रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी को प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक ढांचा दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव को सभी प्रखंड कार्यालयों, सामुदायिक भवनों, स्वास्थ्य केंद्रों, थाना परिसरों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों आदि को सशक्त बनाने के लिए कहा है.मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा है कि सभी प्रखंड पंचायत भवनों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत व रंगाई-पुताई करायी जाये. कार्यालय के टूटे फर्नीचर हटा कर नये फर्नीचर की आपूर्ति करने को कहा. वहीं प्रखंड स्थित कार्यालयों में ग्रामीणों के बैठने के लिए आवश्यक संख्या में बेंच उपलब्ध कराने को कहा. कार्यालयों में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है. मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपालजी तिवारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री के निर्देशों से अवगत कराया है. पत्र में मुख्य सचिव को नियोजनालय को सुदृढ़ और सक्रिय करने तथा अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने से संबंधित मुख्यमंत्री के निर्देशों से भी अवगत कराया गया है.