नारायणपुर(जामताड़ा): बुधवार को नारायणपुर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिपुरारी राय ने प्रखण्ड के संपन्न परिवार के राशन कार्डधारकों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी अपना राशन कार्ड वापस कर दे अन्यथा कार्यवाही हेतु तैयार रहे !प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राय ने कहा कि विगत कई दिनों से पीडीएस दुकानदारों, समाचार पत्रों आदि कई अन्य माध्यमों से प्रखण्ड क्षेत्र के सम्पन्न राशनकार्डधारियों से कार्ड वापसी को लेकर अपील कर रहा हूँ ,बावजूद यदि प्रखण्ड का किसी सम्पन्न परिवार के द्वारा राशन कार्ड की वापसी निर्धारित समय सीमा के अंदर नही की जाती है तो ऐसी स्थिति में विभाग संबंधित परिवार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ परिवार द्वारा अभी तक लिया गया कुल राशन को ब्याज समेत वसूला जाएगा !हलाँकि एमओ श्री राय ने यह भी बताया कि अभी तक अपील करने पर 41 परिवारों ने अपना राशनकार्ड वापस कर दिए है !वैसे सम्पन्न परिवार जो अभी तक राशनकार्ड वापस नही किए है अविलंब वापस कर दे !