समाहरणालय परिसर से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु एलईडी वैन को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 05.01.2021 को समाहरणालय जामताड़ा परिसर से एलईडी वैन को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडे ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वैन रवाना किया गया।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय झारखंड रांची के द्वारा एलईडी उपलब्ध कराया गया है। जो आगामी 15 दिनों तक जिले के सभी प्रखंडों के 118 पंचायतों एवं नगर निकायों के विभिन्न वार्डों में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा ताकि लोग इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि इस हेतु एलईडी वैन संचालक सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को रथ की भ्रमण तालिका उपलब्ध कराया गया है। रथ घूम घूम कर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगा।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा श्री जाहिर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला श्री कौशल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड श्री अजफर हसनेंन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्रीमान मरांडी, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*